ना मैं हिन्दू हूँ ना मुसलमान हूँ,
ना सिख हूँ ना ईसाई हूँ,
बस भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
ना अपने को अलग समझा ना दूसरों को ग़लत,
सबको अपनाकर मैं चला,
तो गलती हुई कहाँ मुझसे,
भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
ना हिन्दू हूँ ना मुसलमान हूँ,
ना सिख हूँ ना ईसाई हूँ,
सबके साथ मैं चलता हूँ,
भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
सबकी मदद मैं करता हूँ,
फिर मुझसे गलती हुई क्या,
जो मुझसे लड़ते रेहते हो ।
भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा,
अब भी वक़्त है सम्भल जाओ,
ना हिन्दू ना मुसलमान ना सिख ना ईसाई,
भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
सच्चा देशभक्त हो तो
देश की रक्षा करने में मदद करो,
सब मिलकर इस खतरे से लड़ो,
भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
खुद ना बचना चाहो,
तो अपने परिवार के बारे में सोचो,
सच्चा नागरिक बनकर साथ चलो,
भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
ना कोई दुश्मन ना कोई वाइरस हमें हरा सकेगा,
ऐ भारत देश के निवासियों,
सब मिलजुलकर साथ चलो ।
भारत देश का रेहने वाला हूँ भारत की रक्षा चाहता हूँ !
~ निवेदिता
1